Kamla Dutt | Stories, Science, and a Life of Letters
कमला दत्त : समग्र कहानियां नाम का संग्रह मेरे सामने है जिसमें 33 कहानियां हैं। किताब का सम्पादन छबील कुमार मेहरे और अभिषेक ऋषि ने किया है। इस किताब को छापा है दिल्ली के प्रज्ञा प्रकाशन ने और 426 पृष्ठों की इस किताब की क़ीमत रुपयों में 900 और डॉलरों में 15 है। .